बेमेतरा जिले के प्रधान पुलिस आरक्षक द्वारा विधायक निवास के समक्ष आत्मदाह का निर्णय पर भाजपा ने जताई चिंता

Share this

बेमेतरा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि प्रदेश में न केवल आम लोगों का, बल्कि कानून के रक्षकों तक का जीना दूभर हो गया है….

साव ने ‘छत्तीसगढ़ रत्न’ से सम्मानित बेमेतरा जिले के प्रधान पुलिस आरक्षक संदीप साहू को प्रताड़ित किए जाने और संदीप साहू द्वारा राज्यपाल को की गई शिकायत में विधायक निवास के समक्ष आत्मदाह का निर्णय व्यक्त करने के मामले को बेहद निंदनीय और चिंताजनक बताया है……भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि संदीप साहू के मुताबिक क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा आरक्षक संदीप को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। झूठी शिकायतें करके उनकी छवि धूमिल करने, बार-बार दुर्भावनावश स्थानांतरण करके काम नहीं करने देने की बात संदीप साहू ने कही है….

राज्यपाल जी को लिखे अपने पत्र में संदीप साहू ने विधायक निवास के समक्ष आत्मदाह की बात कही है…..भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के लोगों पर सत्ता का मद सिर चढ़कर बोल रहा है। इस घटना से यह भी स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस सरकार ओबीसी समुदाय के प्रति दुर्भावना की पराकाष्ठा कर रही है। अभी हाल ही इसी जिले के बिरनपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने युवक भुनेश्वर साहू की जघन्य हत्या कर दी थी। वह भी संदीप साहू की तरह साहु समाज से ताल्लुक रखता था। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी समेत सभी नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अशिष्टता की सारी हदें पार कर चुके हैं और राहुल गांधी ने तो ‘सारे मोदी चोर’ कहकर पूरे तैलिक समाज का घोर अपमान किया है, जिसके चलते संसद की सदस्यता चली गई….

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लोग सत्ता का रौब झाड़कर प्रताड़ना की नित-नई इबारत लिख रहे हैं। कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक अधिकारियों व कर्मचारियों से सरेआम गाली-गलौज व मारपीट कर रहे हैं, रही-सही कसर उनके बाहुबलियों ने पूरी कर दी है, जो विरोधी राजनीतिक जनप्रतिनिधियों को जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश के लिए विवश कर रहे हैं। कांकेर जिले में पदस्थ एक महिला पुलिस कर्मी पद्मिनी साहू ने भी विभागीय स्तर पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष हाल ही आत्मदाह की अनुमति मांगी है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि इन घटनाओं को महज इत्तेफाक नहीं माना जा सकता। ये सारी स्थितियां यह साबित कर रही है कि कांग्रेस विशेषकर तैलिक समुदाय के प्रति दुर्भावनापूर्ण नजरिया बनाकर चल रही है। यह कांग्रेस की प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक का अमिट धब्बा है, जिससे छत्तीसगढ़ शर्मसार हो रहा है। साव ने कहा कि एक समुदाय को टारगेट कर प्रताड़ित करने का यह सिलसिला अगर कांग्रेस और प्रदेश सरकार ने नहीं रोका तो इसकी बड़ी कीमत चुकाने के लिए कांग्रेस के लोग तैयार हो जाएँ।

Related Posts