छत्तीसगढ़
बलरामपुर में बड़ी चोरी: धनंजय ज्वेलर्स से लाखों के जेवरात पार, पुलिस जांच में जुटी

बलरामपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेजवार हिन्दू चौक स्थित धनंजय ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लगभग 400 से 500 ग्राम सोना व 10 से 12 किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। दुकान के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।



