सरकारी दुकान से काले धंधे का बड़ा खुलासा—आखिर किसके इशारे पर कोचियों तक पहुंच रही थी शराब?”

भाटापारा : भाटापारा ग्रामीण पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान का बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। अवैध रूप से कोचियों को भारी मात्रा में शराब सप्लाई करने वाले दुकान के सेल्समैन खोगेश्वर प्रसाद साहू (24 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे फूटा पूरा मामला?
दिनांक 07.12.2025 को “समाधान सेल” के माध्यम से सूचना मिली कि स्कूटी में अवैध शराब की बड़ी खेप भाटापारा लाने की तैयारी है।
थाना भाटापारा ग्रामीण एवं साइबर सेल की टीम ने अर्जुनी रोड पर घेराबंदी कर दो आरोपियों—पंकज डहरिया और आशीष धृतलहरे—को धर दबोचा।
जब्त सामान:
414 पाव देशी मसाला शराब
₹41,400 कीमत मूल्य
स्कूटी CG04 NT 2697
दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 772/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
पूछताछ में खुला बड़ा राज!
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई गहन पूछताछ में यह बड़ा खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी शराब अर्जुनी कंपोजिट दुकान के सेल्समैन खोगेश्वर प्रसाद साहू से अवैध तरीके से खरीदते थे।
सेल्समैन ने स्वीकार किया कि—
कोचियों से सांठगांठ कर भारी मात्रा में शराब अवैध रूप से बेचना
गैरकानूनी लाभ कमाने के लिए दुकान से ही स्टॉक को बाहर करना
इन आरोपों की पुष्टि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से भी हुई।
फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
दिनांक 09.12.2025 को आरोपी खोगेश्वर प्रसाद साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।



