
भाटापारा। भाटापारा तहसीलदार एवं उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम मजगांव (तहसील भाटापारा) में शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध मुरुम उत्खनन और परिवहन को रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर तीन हाईवा गाड़ियाँ मुरुम से भरी पाई गईं।
तहसील प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों हाईवा वाहनों को जप्त कर लिया और आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु उन्हें थाना भाटापारा (ग्रामीण) के सुपुर्द किया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक और शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।



