बलौदाबाजार से बड़ी खबर: बारनवापारा अभ्यारण्य में हाथी के हमले से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में भय और आक्रोश

बलौदाबाजार। जिले के बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के हरदी वनग्राम में एक दर्दनाक घटना हुई। खेत में काम कर रहे बुजुर्ग कनकुराम ठाकुर (आयु लगभग 60 वर्ष) को एक टस्कर हाथी ने बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, मृतक कनकुराम ठाकुर हर रोज की तरह अपने खेत में काम करने गया था। इसी दौरान पास के जंगल से एक हाथी का दल खेत की ओर आ गया और अचानक हमला कर दिया। डीके जंक्शन के पास यह घटना घटित हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों में वन विभाग और डीएफओ धम्मशील गणवीर के खिलाफ भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में हाथियों की आमद को लेकर कोई मुनादी नहीं कराई गई, जबकि पिछले कई दिनों से हाथियों की आवाजाही देखी जा रही थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण एक निर्दोष बुजुर्ग की जान गई। क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
वर्तमान में वन विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुए है और हाथियों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। हालांकि, ग्रामीणों में यह सवाल गूंज रहा है कि “अगर समय रहते चेतावनी दी गई होती, तो शायद कनकुराम ठाकुर आज ज़िंदा होते |



