यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! पीएम मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेनों को दी मंजूरी, घटेगा सफर का समय

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। वाराणसी जंक्शन से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि ये नई वंदे भारत सेवाएं देश के कनेक्टिविटी नेटवर्क को नई गति और नई दिशा देंगी। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
जैसे ही पीएम मोदी ने ट्रेनों को रवाना किया, स्टेशन परिसर “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे स्कूली बच्चों से भी संवाद किया और उन्हें आत्मनिर्भर भारत के सपने से जोड़ने की प्रेरणा दी।

शुभारंभ की गई चार वंदे भारत ट्रेनें — वाराणसी-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली, और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर चलेंगी। इनमें से वाराणसी–खजुराहो रूट को विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाला माना जा रहा है, क्योंकि यह ट्रेन काशी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे तीर्थ स्थलों को जोड़ेगी। यह सेवा न केवल यात्रा समय को लगभग 2 घंटे 40 मिनट तक कम करेगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नया आयाम देगी।
वहीं, फिरोजपुर से दिल्ली के बीच अब यात्रा का समय घटकर 6 घंटे 40 मिनट रह जाएगा। पहले यह दूरी सबसे तेज ट्रेन “पंजाब मेल” से तय करने में करीब 7 घंटे 20 मिनट लगते थे।
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अत्याधुनिक तकनीक, सुरक्षा फीचर्स और आरामदायक इंटीरियर से लैस हैं। इन ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव के साथ-साथ ‘मेक इन इंडिया’ पहल की झलक भी देखने को मिलेगी।
देश की रेल यात्रा को और तेज, आधुनिक व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह कदम भारतीय रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगा।



