बड़ी खबर: बिलासपुर में ACB की कार्रवाई — रिश्वत लेते नायब तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार

बिलासपु | बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सीपत के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी नायब तहसीलदार ने एक किसान से फौती दर्ज कर रिकॉर्ड में नाम चढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर ACB ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
फिलहाल आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की टीम ने मौके से रिश्वत की राशि जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। ACB अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति पर सख्ती से काम किया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी हैं |



