किसानों के लिए बड़ी खुशखबर! 21वीं किस्त आज खाते में, पैसे मिलने का तरीका जानें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त आज जारी होने जा रही है, जिससे देशभर के करोड़ों किसानों को राहत मिलने वाली है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को धमतरी पहुंचकर इस किस्त का औपचारिक वितरण करेंगे।
एकलव्य खेल मैदान में बड़े स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। मंच निर्माण, स्टॉलों की व्यवस्था, पार्किंग और आगमन-मार्ग को व्यवस्थित करने का कार्य लगातार जारी है। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर भी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
9 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा
सरकारी जानकारी के अनुसार, आज करीब 18,000 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। इस किस्त से देशभर के लगभग 9 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भी यह बड़ा अवसर है। राज्य के 24.17 लाख किसानों के खातों में 494 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे, जिससे रबी की तैयारी कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
दस्तावेज़ अधूरे होने पर रुक सकता है भुगतान
सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन किसानों के दस्तावेज अधूरे हैं, उन्हें इस बार किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा।
- e-KYC अधूरी होने पर
- आधार–बैंक खाता लिंक न होने पर
- भूमि रिकॉर्ड सत्यापन लंबित होने पर
इन लाभार्थियों का भुगतान रोक दिया जाएगा। ऐसे किसान जल्द से जल्द अपने दस्तावेज़ अपडेट करवाएँ, ताकि भविष्य में किसी किस्त से वंचित न हों।
किसानों में उत्साह, योजना से लगातार मिल रहा लाभ
पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों को 20 किस्तों के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। आज जारी होने वाली 21वीं किस्त से किसानों को फसल निवेश में मदद मिलेगी।



