RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

पश्चिम बस्तर डिवीजन में बड़ी मुठभेड़: 18 माओवादी ढेर, भारी हथियार बरामद; DRG के 3 जवान हुए शहीद

Ro no 03

बीजापुर। 04 दिसंबर 2025 — पश्चिम बस्तर डिवीजन के कचीलवार–पोटेनार के जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। थाना भैरमगढ़ क्षेत्र में 03 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में कुल 18 माओवादी ढेर हुए, जिनमें 09 महिला माओवादी भी शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने मौके से LMG, AK-47, SLR, INSAS, .303 रायफल, BGL लांचर सहित बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

PLGA कंपनी नंबर 02 के कुख्यात कमांडर DVCM वेल्ला मोड़ियम (इनाम 10 लाख) सहित कई वांछित माओवादी मारे गए। मोड़ियम पर झीरम हमला (2013), मिनपा कैंप अटैक (2020), धरमाराम हमला (2024) सहित 44 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।

जानकारी के अनुसार भैरमगढ़, जांगला और नैमेड के सरहदी क्षेत्रों में 25–30 माओवादियों की सक्रियता की सूचना पर DRG बीजापुर, DRG दंतेवाड़ा, STF और CoBRA-210 की संयुक्त टीमें अभियान पर निकली थीं। यह मुठभेड़ 03 दिसंबर सुबह 9 बजे से 04 दिसंबर सुबह 8 बजे तक रुक-रुक कर चलती रही।

शहीदों को श्रद्धांजलि
मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ते हुए DRG बीजापुर के 3 वीर जवान — प्रधान आरक्षक मोहन बड़दी, आरक्षक दूकारूराम गोंडे और जवान रमेश सोढ़ी — वीरगति को प्राप्त हुए। बीजापुर स्थित शहीद वाटिका में उन्हें पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्रामों के लिए रवाना किया गया।

घायल जवानों की स्थिति स्थिर
मुठभेड़ में घायल 3 जवान — ASI जनार्दन कोर्रम, आरक्षक सोनदेव यादव और आरक्षक रामलू हेमला — को हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाकर बेहतर उपचार दिया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं।

उच्च अधिकारियों की प्रेस वार्ता और खुलासे
बीजापुर जिला मुख्यालय में IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी, DIG दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, SP बीजापुर डॉ. जितेंद्र यादव सहित शीर्ष अधिकारियों ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया:

  • वर्ष 2025 में अब तक 161 माओवादी मारे गए, 546 गिरफ्तार हुए और 560 ने आत्मसमर्पण किया।
  • जनवरी 2024 से अब तक बस्तर संभाग में 469 माओवादी ढेर, 1049 गिरफ्तार और 790 ने आत्मसमर्पण किया।

IG सुंदरराज पी ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद अब निर्णायक मोड़ पर है और संगठन “पूरी तरह घिर चुका है”। सरकार, सुरक्षा बलों और आम जनता की संयुक्त इच्छाशक्ति इस लड़ाई को अंतिम दिशा देने में निर्णायक है। उन्होंने तीनों शहीदों की बहादुरी और बलिदान को “सदैव प्रेरणास्रोत” बताया।

मृत माओवादियों की पहचान
ढेर किए गए माओवादियों में DVCM वेल्ला मोड़ियम, CyPC रैनु ओयाम, DVCM सन्नू अवलम, PPCM नंदा मीडियम, PPCM लालू, PPCM राजू पूनेम, PPCM कामेश कवासी, PPCM लक्ष्मी ताती, PPCM बंडी माड़वी सहित अन्य कई वांछित कैडर शामिल हैं। दो अन्य शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

बरामद सामग्री में शामिल:
LMG, 4 AK–47, 4 SLR, 1 INSAS, 2 .303, 4 Single-Shot Rifle, 2 BGL लांचर, Muzzle Loading Rifle, रेडियो सेट, स्कैनर, मल्टीमीटर, ग्रेनेड, फ्यूज, माओवादी साहित्य, वर्दी, मेडिकल किट आदि।

पश्चिम बस्तर में यह कार्रवाई वर्तमान वर्ष की सबसे बड़ी सफलताओं में एक मानी जा रही है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button