भाटापारा का कान्हा मिश्रा की नापाक खेल पर पुलिस की बड़ी चोट! अवैध शराब तस्करी का पूरा नेटवर्क ध्वस्त…

भाटापारा। भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात सप्लायर और नेटवर्क ऑपरेटर कृष्णकांत उर्फ कान्हा मिश्रा (24) को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई ने अवैध शराब सप्लाई चेन की तीनों कड़ियों—
शराब देने वाला, ढोने वाला और बिक्री के लिए मंगवाने वाला—को तोड़कर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया है।
कैसे फूटा अवैध शराब रैकेट?
07 दिसंबर को समाधान सेल से मिली पुख्ता सूचना पर भाटापारा ग्रामीण थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने अर्जुनी रोड में घेराबंदी की। इस दौरान स्कूटी से भारी मात्रा में शराब ला रहे दो आरोपी—पंकज डहरिया और आशीष धृतलहरे पकड़े गए।
जब्त सामान:
414 पाव देशी मसाला शराब (क़ीमत ₹41,400)
स्कूटी क्रमांक CG04 NT 2697
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी शराब अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान के सेल्समैन खोगेश्वर प्रसाद साहू की मदद से उठा रहे थे। बाद में पुलिस ने सेल्समैन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जांच में आया कान्हा मिश्रा का नाम
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जब तीनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई, तब बड़ा खुलासा हुआ—
स्कूटी से लाई जा रही शराब कान्हा मिश्रा की मांग पर भाटापारा लाई जा रही थी।
सेल्समैन और दोनों गिरफ्तार आरोपियों से कान्हा मिश्रा की सीधी सांठगांठ थी।
कान्हा मिश्रा यह शराब अवैध बिक्री और मुनाफे के लिए मंगवाता था।
कान्हा मिश्रा ने कबूला पूरा खेल
परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ में कान्हा मिश्रा ने स्वीकार किया कि वह ही शराब मंगवाने और बिक्री का मुख्य संचालक था। पूरा नेटवर्क उसी के निर्देश पर चलता था।
END-to-END पुलिस कार्रवाई: नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त पुलिस ने इस प्रकरण में—
अवैध रूप से शराब देने वाला (सेल्समैन)
शराब परिवहन करने वाले (दो आरोपी)
अवैध बिक्री के लिए मंगवाने वाला (कान्हा मिश्रा) सहित
सभी को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का अंत कर दिया है।
कौन है कान्हा मिश्रा किसका किसका है संरक्षण किसके इशारे पर हो रहा था पूरा खेल बहुत जल्दी….



