छत्तीसगढ़
बलरामपुर में बड़ी कार्रवाई: 12 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त, सात झोपड़ियां हटाईं

बलरामपुर। वन विभाग ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के अंतर्गत छतवा बीट में सात लोगों द्वारा लंबे समय से वन भूमि पर अतिक्रमण कर झोपड़ियां बनाकर कब्जा किया गया था।
वन विभाग को सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी निखिल सक्सेना के नेतृत्व में वन एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर सात झोपड़ियों को हटाया और संपूर्ण क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया।

अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वन भूमि पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



