छत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लाख की हेरोइन किया जब्त

रायपुर। अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि छट तालाब के पास हीरापुर टाटीबंध मे दो व्यक्ति सरदार पगडी वाला अपने पास मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं नशीली टेबलेट को बिक्री करने के नियत से ग्राहक तलाश रहे है, सुचना पर हमराह स्टाफ एंव गवाहो के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर दो आरोपी कुलविन्दर सिंग एवं निशानजी सिंह को पकडा गया जिनके कब्जे से मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं मन: प्रभावी नशीली दवाईया टेबलेट को जप्‍त कर देहाती नालसी क्रमाक 00/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT पर से असल अपराध क्रमांक -391/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT कायम कर विवेचना मे लिया गया।।

उक्त कार्यवाही में थाना आमानाका स्टाफ उपनिरीक्षक‍ लाल बहादुर सिंह, सउनि प्राणेश्वर वर्मा, प्रधान आर 2591 संजय सिंह ,आर क्रमाक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय , आर.क्र1261 शेख आदिल एवं ए.सी.सी.यू. स्टाफ प्रधान आर. मार्तण्ड सिंह, आरक्षक अभिषेक सिंह, धनंजय गोस्वामी का कार्य सराहनीय रहा।

आरोपी के नाम
(01) कुलविन्दर सिंग पिता सर्दुल सिंग कांग उम्र 39 साल निवासी ग्राम जलालाबाद थाना वैरोवाल जिला तरनतारन ( पंजाब )।
(02) निशानजी सिंह पिता दलबीर सिंह उम्र 35 साल निवासी बंगाली होटल के पीछे हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर छ0

जप्तीमाल का विवरण
(01) मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) कुल 60 ग्राम
(02) एक मोबाईल सैमसंग ग्लैक्सी एम-3 कुल
(03) मन: प्रभावी नशीली दवाईया टेबलेट अल्‍फाजोरम कुल 15 पत्ते प्रत्येक पत्ते मे 10 गोली कुल 150 नग गोली
(04) लोमोटिल कुल 07 पत्ते प्रत्येक पत्ते मे 60 नग गोली कुल 420 नग
(05) एक मोबाईल वीवो कम्पनी वाय-2
(06) एक मोबाईल नारजो कम्पनीकुल किमती करीबन 6,30,900/- रूपये

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button