राजनीति
भूपेश बघेल का तंज: ‘भौजी हमारी सुपर सीएम’ और 16 अगस्त को जंगी प्रदर्शन की चेतावनी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या विष्णु साय के ‘सुपर सीएम’ के नाम से पहचाने जाने के बयान के बाद सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बयान पर तंज कसते हुए कहा, “हमें लगता था कि सरकार में विष्णु देव साय की चलती है, या फिर चौधरी की या उपमुख्यमंत्री की। लेकिन अब पता चला कि असली सुपर सीएम कौन हैं—भौजी हमारी सुपर सीएम हैं।” बघेल के इस बयान ने राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
वहीं, गौठान बंद कर दिए गए हैं, और किसान दोहरी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं—एक ओर फसल की सुरक्षा की चिंता और दूसरी ओर जानमाल की हानि। माननीय उच्च न्यायालय ने भी इस समस्या को संज्ञान में लिया है, जिसे अब एक राष्ट्रीय मुद्दा मान लिया गया है। भूपेश बघेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन को 15 तारीख तक छुट्टे जानवरों की व्यवस्था करनी होगी, नहीं तो इन जानवरों को एसडीएम कार्यालय के सामने लाकर बड़े प्रदर्शन की योजना बनाई जाएगी।