राहुल गांधी के छग आने से पहले भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

Share this

रायपुर। राहुल गांधी के छग आने से पहले भूपेश बघेल ने ट्वीट किया हैं. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘न्याय’ के पर्याय, जननायक श्री राहुल गांधी जी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हम सब स्वागत करते हैं। भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार।बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां कर रही है। वहीं, नामांकन रैली में भी पार्टियां जमकर ताकत लगा रही है।ऐसे में प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों का धुंआदार दौरा भी देखने को मिल रहा है।

एक तरफ जहां आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं तो वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज छग आ रहे हैं।राहुल गांधी का आज से 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज वे भानुप्रतापपुर और फरसगांव में सभा में शामिल होंगे।वहीं, कल भी 2 विधानसभा क्षेत्रों में सभा करेंगे। बता दें की राहुल गांधी राजनांदगांव और कवर्धा में सभा लेंगे। सभी पार्टिया प्रदेश में अपनी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। ऐसे में देखना होगा की इस बार छत्तीसगढ़ में क्या कांग्रेस बनी रहेगी या फिर वापस कमल का फूल खिलेगा।

Related Posts