छत्तीसगढ़

भाटापारा पुलिस द्वारा वनांचल क्षेत्र में जुआ खेलते हुये 15 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार , 10 लाख की जप्ती

BBN DESK: पिछले कुछ दिनों से वनांचल क्षेत्र में जुए का बहुत बड़ा फड़ सजने की सूचना मिल रही थी, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से तथा सरहदी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं महासमुंद से भी काफी अधिक संख्या में लोग जुआ खेलने आते थे तथा इस जुए के फड़ में लाखों रुपयों की महफिल सजती थी। इस बड़े जुआ फड़ का भंडाफोड़ करने एवं जुआरियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे के मार्गदर्शन में एक विशेष योजना बनाई गई, जिसके तहत अनूप वाजपेई उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक नवीन शुक्ला चौकी प्रभारी गिरौदपुरी के साथ आसपास के थानों एवं रक्षित केंद्र बलौदाबाजार के पुलिस बल द्वारा जुआ रेड कार्यवाही करने की योजना बनाई गई।

इस योजना को सफल अमली रूप देना इतना आसान भी नहीं था, क्योंकि पुलिस बल वहां वनांचल क्षेत्र के मार्गों से एकदम अनजान थी तथा इतने बड़े जुआ फड़़ के संचालन के लिए जुआरियों ने भी अत्यंत गुप्त स्थान चुना था, जिससे इस जुआ फड़ का पता लगाना एवं आरोपियों को पकड़ना बहुत ही मुश्किल काम था। किंतु पुलिस टीम द्वारा भी जुआरियों को पकड़ने के लिए एक सफल योजना का निर्माण किया गया। योजना अनुसार *आज दिनांक 28.05.2023 को थाना राजादेवरी क्षेत्र के ग्राम गोलाझर झरिया बांध में जुआ रेड कार्यवाही किया गया।* पुलिस टीम की आकस्मिक रेड कार्रवाई से जुआरियों को भागने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला। कि *मौके पर कुल 15 जुआरियों को पकड़ा गया*। पुलिस बल द्वारा सभी आरोपी जुआरियों एवं जुआ फड़ स्थल का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया गया, *जिसमें पुलिस द्वारा कुल ₹1,06,070 की बड़ी रकम तथा 52 पत्ती ताश जप्ती* किया गया है। साथ ही मौके से *जुआ खेलने वाले आरोपियों से 11 नग मोटरसाइकिल एवं 14 नग मोबाइल फोन भी बरामद किया गया* है। सभी आरोपी जुआरियों को विधिवत गिरफ्तार कर इन सबके विरुद्ध थाना राजादेवरी में जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।इस संपूर्ण जुआ रेड कार्यवाही में सउनि नवीन शुक्ला के साथ, चौकी गिरौदपुरी से प्रधान आरक्षक 153, आरक्षक 759,426, 654 957, 523, 640 साइबर सेल से प्र.आर. नरेश खूंटे, आरक्षक हेमंत नायक, मोहन राय, केशव भट्ठ, थाना राजादेवरी से प्रधान आरक्षक श्यामलाल ध्रुव, आर. 156, 889 एवं रक्षित केंद्र से आरक्षक 563, 258,705,831, 1009,896, 664, 617, 719, 542 का विशेष योगदान रहा।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button