छत्तीसगढ़
नए दायित्व की शुरुआत: मुख्यमंत्री साय ने सलाहकार नियुक्त होने पर आर. कृष्णा दास को दी बधाई

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से गुरुवार को उनके आधिकारिक निवास में नवनियुक्त सलाहकार आर. कृष्णा दास ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं और अपेक्षा जताई कि वे अपने अनुभव का उपयोग करते हुए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है। अपनी नई भूमिका में वे मुख्यमंत्री को मीडिया समन्वय से जुड़े विषयों के साथ-साथ शासन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उनके व्यापक पत्रकारिता अनुभव से सरकार और जनसंचार के बीच संवाद को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिलने की उम्मीद है।



