राजपुर वन परिक्षेत्र में भालू का हमला, ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

राजपुर। राजपुर वन परिक्षेत्र के पस्ता गांव में मंगलवार को भालू के हमले की घटना ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, जंगल गए एक ग्रामीण पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण के सिर और पांव पर गंभीर चोटें आई हैं।
घायल ग्रामीण को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टर उसकी हालत पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।
ग्रामीण जंगल में लकड़ी और अन्य रोज़मर्रा के काम के लिए गया था। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक निकले भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू ने सिर और पांव पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। शोर सुनकर पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह ग्रामीण को भालू के चंगुल से बचाया।
ग्रामीणों में दहशत
इस घटना के बाद पस्ता और आसपास के गांवों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के ठोस इंतज़ाम करने की मांग की है। वन विभाग ने भी घटना की जानकारी मिलते ही जांच और गश्त बढ़ाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।