छत्तीसगढ़
भेंड़री गांव के पास जंगल में भालू का हमला, भैंस चराने गए ग्रामीण घायल

बलरामपुर :बलरामपुर जिले में भालू के हमले से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जंगल में भैंस चराने गए ग्रामीणों पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना राजपुर वन परिक्षेत्र के भेंड़री गांव के समीप जंगल क्षेत्र की बताई जा रही है। भालू के अचानक हमले से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। घायल दोनों ग्रामीणों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से जंगल क्षेत्र में सावधानी बरतने की अपील की गई है।




