,

सावधान… क्या आपको भी आया क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का फोन? हो सकते हैं ठगी का शिकार

Share this

कोरबा। इन दिनों साइबर ठगी के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे है। काफी सुरक्षा के बाद भी साइबर ठग नई तकनीक से लोगों को ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपए अकाउंट से उड़ा ले जातें हैं। ऐसा ही कुछ हुआ कोरबा के मेकेनिकल इंचार्ज के साथ, जिसे एक काल आया और लिंक पर जाते ही अकाउंट से 3 लाख 75 हज़ार रुपए कट गए।यह पूरा मामला कोरबा के बालको नगर थाना क्षेत्र का है, जहां मेकेनिकल इंचार्ज साइबर ठगी का शिकार हुआ।

मेकेनिकल इंचार्ज को  क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के नाम पर काल आया और अक लिंक भोजा गया। युवक ने भेजे गए लिंक पर क्लिक किया और फॉर्म भरा, जिसके बाद उसके अकाउंट से 3 लाख 75 हज़ार रुपए कट गए।गौरतलब है कि साइबर पुलिस द्वारा हमेशा लोगों को जागरूक रहने और किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोन पर भरोसा कर गोपनीय जानकारी न देने की समझाईश दी जाती है। उसके बाद भी लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है।

Related Posts