बस्तर ओलम्पिक 2025-26 का आगाज़, युवाओं और खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

बस्तर | राज्य सरकार ने बस्तर अंचल के युवाओं को खेलों की मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए “बस्तर ओलम्पिक 2025-26” के आयोजन की घोषणा की है। प्रतियोगिता के लिए 22 सितंबर से 20 अक्टूबर 2025 तक पंजीयन प्रक्रिया जारी है। इस दौरान विकासखण्ड, जिला और संभाग—तीनों स्तरों पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
आयोजन की रूपरेखा
तीन स्तर पर प्रतियोगिता: विकासखण्ड (25 अक्टूबर–5 नवम्बर), जिला (5–15 नवम्बर) और संभाग स्तरीय (24–30 नवम्बर)।
खेलों की संख्या: कुल 11 खेल शामिल – एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराते, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकशी (महिला सीनियर वर्ग)।
आयु वर्ग: जूनियर (14–17 वर्ष) और सीनियर (कोई आयु सीमा नहीं)।
विशेष पहल
नक्सल हिंसा में दिव्यांग हुए प्रतिभागियों और आत्मसमर्पित पूर्व नक्सलियों को सीधे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठेगा।
आयोजन और शुभंकर
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग करेगा, जबकि गृह (पुलिस) विभाग नोडल विभाग होगा। इस बार भी प्रतियोगिता का शुभंकर “वन भैंसा” और लोगो “पहाड़ी मैना” होंगे, जिनका प्रचार-प्रसार में उपयोग किया जाएगा।
सरकार का उद्देश्य है कि इस आयोजन से बस्तर क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले और युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान हो, साथ ही शासन और जनता के बीच आपसी विश्वास को नई मजबूती मिले।