छत्तीसगढ़
बलरामपुर ब्रेकिंग: आबकारी उपनिरीक्षक और ठेला संचालक के बीच झूमाझटकी का वीडियो वायरल, बस स्टैंड का मामला

बलरामपुर। जिले के मुख्यालय स्थित नए बस स्टैंड से एक विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आबकारी उप निरीक्षक नीरज साहू और एक ठेला संचालक के बीच धक्का-मुक्की और बहस होती दिखाई दे रही है।
जानकारी के अनुसार, मामला ठेला हटाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह घटना बलरामपुर के नए बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास की है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रशासनिक स्तर पर फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय जांच की संभावना जताई जा रही है।



