छत्तीसगढ़
बलरामपुर ब्रेकिंग: राजपुर नगर पंचायत की बड़ी कार्रवाई, 42 दुकानें सीलबंद

बलरामपुर। राजपुर नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दुकानदारों पर शिकंजा कस दिया। वर्ष 2016 में की गई नीलामी अनुबंध के तहत किराया एवं प्रीमियम राशि का भुगतान न करने पर 42 दुकानों को सीलबंद करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक 15 दुकानों को सील किया जा चुका है। नगर पंचायत ने पहले ही दुकानदारों को नोटिस जारी कर राशि जमा करने की चेतावनी दी थी, लेकिन तय समय सीमा बीत जाने के बावजूद राशि जमा नहीं की गई। जिसके बाद यह कार्यवाही अमल में लाई गई।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सालिक राम गुप्ता, सीएमओ रविन्द्र लाल और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। इस कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
नगर पंचायत का कहना है कि बकाया वसूली तक आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।