छत्तीसगढ़
बलरामपुर ब्रेकिंग: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में नष्ट किए भारी मात्रा में मादक पदार्थ

बलरामपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को नष्ट किया।
पुलिस अधीक्षक, आबकारी अधिकारी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में 135 किलो गांजा, 42 गांजे के पौधे, 1,851 नशीली कफ सिरप की शीशियां, 724 प्रतिबंधित इंजेक्शन और 1,838 नशीली टैबलेट को जलाकर नष्ट किया गया।
पुलिस ने बताया कि ये सभी मादक पदार्थ हाल ही में विभिन्न कार्रवाइयों में जब्त किए गए थे। कानून के तहत पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद इन्हें नष्ट किया गया। इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया गया है।