बलौदाबाजार कलेक्टर ने रीपा में निर्मित राखी बंधवाकर दिया मतदाता जागरूकता का सन्देश

Share this

बलौदाबाजार कलेक्टर कुंदन कुमार ने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में लगाए गए रीपा उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने समूह की महिलाओं से रीपा में निर्मित स्वीप के प्रतीक वाले राखी बंधवाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टर के साथ ही डीएफओ मयंक अग्रवाल ने भी मतदाता जागरूकता के लिए समूह की महिलाओं से राखी बंधवाई । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थेएक दिवसीय जिला स्तरीय रीपा उत्पाद प्रदर्शनी में जिला अंतर्गत समस्त रीपा में स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे आचार,पापड़,बड़ी,दोना पत्तल, काष्ट शिल्प,मिक्सचर,नमकीन इत्यादि के साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप के विभिन्न प्रतीकों से सम्बंधित आकर्षक राखी भी निर्मित कर रखे गए थे। जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत अलग अलग थींम पर अनेक गतिविधियां की जा रही है। इसके साथ ही निर्वाचन नामावली में नए मतदाताओ का नाम जोड़ने, नाम विलोपन तथा त्रुटि रहित सूची के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 2 एवं 3 सितम्बर क्रमशः शनिवार एवं रविवार को भी बूथ स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे अभिहीत अधिकारी व बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर डी पी एम विक्रम जिला पंचायत से के के साहू, भुवनेश्वरी नायक, जनपद पंचायत से पी आर पी रुक्मणी, योगिता रंजन,एस एच् जी लक्ष्मी कुमकुम के द्वारा राखी ,शिल्पकार ,हार्पिक हैंड वॉश ,मिक्सर ,अचार, पापड़ आदि रीपा में निर्मित उत्पादों का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया गया l

Related Posts