विजयादशमी पर्व पर एकता का संदेश, कांग्रेस विधायक इन्द्र साव और भाजपा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने एक-दूसरे को दी बधाई

भाटापारा। विजयादशमी पर्व पर भाटापारा स्थित रावणभाठा मैदान में आयोजित भव्य रामलीला एवं रावण दहन कार्यक्रम में एक खास नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक इन्द्र साव और भाजपा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने मंच पर एक-दूसरे को गले लगाकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।
विधायक इन्द्र साव ने अपने संबोधन में कहा कि विजयादशमी असत्य पर सत्य और अहंकार पर विनम्रता की विजय का प्रतीक है। उन्होंने रामलीला आयोजन समिति और कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि इस पर्व से हमें सीख मिलती है कि कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए।
साव ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने यह संदेश दिया है कि धर्म, न्याय और सच्चाई के मार्ग पर चलकर ही जीवन सफल हो सकता है।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने राम-रावण युद्ध एवं रावण वध की ऐतिहासिक लीला का आनंद लिया। रामलीला मंडली के 106वें वर्षगांठ के इस आयोजन में शामिल होकर लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।