संदिग्ध परिस्थिति में मिला बैगा का शव,

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम त्रिशूली में एक बैगा व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान 52 वर्षीय बैगा लालू पण्डो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लालू पण्डो का शव उनके घर के बाहर पड़ा मिला, जिसके शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर सनावल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।



