RO.NO. 13129/116
मनोरंजन

Baaghi 4: टाइगर-संजय की जबरदस्त एक्शन जुगलबंदी ने बढ़ाया फैंस का रोमांच

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ और खलनायक संजय दत्त की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने आ रही है। फिल्म “बागी 4” का 1 मिनट 49 सेकंड का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें धांसू एक्शन, खून-खराबा और हाई-वोल्टेज ड्रामा ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

टीजर की शुरुआत भावुक पलों से होती है, लेकिन कुछ ही सेकंड में माहौल बदलकर हिंसा और खून की नदियों में तब्दील हो जाता है। टाइगर और संजय आमने-सामने आकर एक-दूसरे पर जानलेवा वार करते नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म की एक्ट्रेसेस सोनम बाजवा और हरनाज कौर सिंधू भी हथियार उठाने में पीछे नहीं रहीं।

सोशल मीडिया पर “बागी 4” का टीजर वायरल होते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने इसे “एनिमल का बाप” बताया, तो किसी ने “किल” से तुलना की। वहीं, कई फैंस टाइगर श्रॉफ के एक्शन कमबैक को लेकर उत्साहित हैं।

गौरतलब है कि बागी सीरीज का पहला पार्ट 29 अप्रैल 2016, दूसरा 30 मार्च 2018 और तीसरा 6 मार्च 2020 को रिलीज हुआ था। पांच साल बाद, इस फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

https://www.instagram.com/reel/DNNOnZCSLyj/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button