एशिया कप 2025: शुभमन गिल की वापसी से बढ़ी टीम चयन की टेंशन

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। इस टीम में शुभमन गिल की शानदार वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इंग्लैंड दौरे से पहले गिल की जगह पक्की नहीं मानी जा रही थी, लेकिन वहां बतौर कप्तान और बल्लेबाज उनके असाधारण प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को उन्हें टीम में शामिल करने पर मजबूर कर दिया।
गिल की एंट्री से सबसे ज्यादा चुनौती विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के सामने खड़ी हो गई है। सैमसन ने हाल के समय में बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यही उनकी प्लेइंग-11 में मजबूती मानी जा रही थी। लेकिन गिल भी ओपनिंग बल्लेबाज हैं और उपकप्तान होने के नाते उनका खेलना लगभग तय है। ऐसे में सैमसन के लिए शुरुआती स्थान की चुनौती बढ़ गई है।
टीम प्रबंधन के पास जितेश शर्मा जैसे विकल्प भी मौजूद हैं, जिन्होंने मध्यक्रम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जगह मजबूत की है। यदि गिल बतौर ओपनर उतरते हैं, तो विकेटकीपर की भूमिका जितेश को मिल सकती है और सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, तीसरे ओपनर अभिषेक शर्मा का स्थान लगभग पक्का है क्योंकि वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी विकल्प भी प्रदान करते हैं।
ऐसी स्थिति में यदि गिल और सैमसन दोनों को शामिल किया जाता है, तो टीम बैलेंस बिगड़ सकता है और तिलक वर्मा या रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है। आंकड़ों की बात करें तो सैमसन ने अब तक 42 टी20 मैचों की 38 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 861 रन बनाए हैं, जबकि गिल ने 21 टी20 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 578 रन जोड़े हैं।