नियम बदलते ही गांधी जी की पुण्यतिथि पर खुली शराब दुकानें, हथबंद में उद्घाटन से उठा विवाद

भाटापारा। बलौदाबाजार–भाटापारा जिला अपने नए-नए कार्यों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है। इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है, जिसने जिले की सियासत और प्रशासनिक निर्णयों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को, जिसे देशभर में शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाता था, उसी दिन हथबंद क्षेत्र में नई अंग्रेजी शराब दुकान और देशी शराब दुकान का उद्घाटन कर दिया गया।
आमतौर पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती और 30 जनवरी पुण्यतिथि के अवसर पर मदिरा दुकानों को बंद रखा जाता था। लेकिन आबकारी विभाग के नियमों में बदलाव के बाद 30 जनवरी को ही नई शराब दुकानों का शुभारंभ किया गया, जिससे जिले में तीखी चर्चा शुरू हो गई है।
इस मामले को लेकर भाटापारा कांग्रेस विधायक इन्द्र साव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “गांधी जी की पुण्यतिथि जैसे पवित्र और संवेदनशील दिन पर नई शराब दुकान खोलना शर्मनाक है। प्रशासन को इस तिथि का ध्यान रखते हुए निर्णय लेना चाहिए था।” उन्होंने इसे महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों के खिलाफ बताया।
गांधी जी के नाम पर देश में अहिंसा, संयम और नशामुक्ति के संदेश दिए जाते हैं, ऐसे में उनकी पुण्यतिथि पर शराब दुकानों का उद्घाटन होना आमजन में भी असंतोष का कारण बन रहा है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन और आबकारी विभाग इस पर क्या स्पष्टीकरण देता है और आगे क्या कदम उठाए जाते




