RO.NO. 01
अन्य खबरें

1763 पदों के लिए Apex Bank भर्ती खुली, 62 हजार तक मासिक वेतन, आवेदन करें जल्दी

Ro no 03

BANK JOB 2026: राज्य सहकारी बैंक (MP Apex Bank / MPRSB) ने 1763 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती प्रदेश के 38 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCBs) के लिए की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट apexbankmp.bank.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

पदों का विवरण:

  • कंप्यूटर ऑपरेटर: 748 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा): 176 पद
  • सोसायटी मैनेजर: 839 पद
  • कुल पद: 1763

शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और अन्य आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए।

आयु सीमा:
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35–55 वर्ष निर्धारित की गई है। विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

सैलरी:
चयनित उम्मीदवारों को 19,500 से 62,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क:

  • एससी/एसटी और दिव्यांग: ₹650 + 18% GST
  • अन्य सभी वर्ग: ₹850 + 18% GST

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

यह भर्ती बैंकिंग करियर में कदम रखने का सुनहरा अवसर है, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर और सोसायटी मैनेजर के रूप में नौकरी पाने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले सभी नियम और पात्रता का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button