,

ED दफ्तर में अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन से फिर होगी पूछताछ

Share this

रायपुर 06 जून 2024: राज्य के चर्चित 2000 करोड़ के आबकारी घोटाला केस Excise scam case में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ED फिर से कारोबारी अनवर ढेबर Anwar Dhebar, अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को गिरफ्तार करेगी। इसके लिए कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। इस पर 10 जून को सुनवाई होगी। कोर्ट से अनुमति लेकर चारों को पूछताछ के लिए ​ईडी दफ्तर ED Office Raipur लाया जाएगा।

हालांकि इससे पहले भी चारों से ईडी लंबी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन ईडी ने इसे मामले में इस साल नया केस दर्ज किया है। नए केस में सिर्फ रिटायर आईएएस अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी हुई। इसलिए बाकी की गिरफ्तारी की जाएगी। नोएडा एसटीएफ ने भी कोर्ट में चारों की गिरफ्तारी के लिए अर्जी लगाई है। वहां भी नकली होलोग्राम के मामले में केस दर्ज है। फिलहाल एक आरोपी विधु गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है।

ज्ञात हो कि ईओडब्लू ने आबकारी घोटाले में 4 अप्रैल को कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की गिरफ्तारी की गई थी। लंबी पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। इसके बाद 11 अप्रैल को तत्कालीन आबकारी सचिव अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया। ​फिर त्रिलोक सिंह ढिल्लन और अन्य की गिरफ्तारी हुई।

Related Posts