छत्तीसगढ़
बलरामपुर के लुत्तीया डैम हादसे में एक और शव बरामद, अब तक 6 की मौत

बलरामपुर।जिले के तातापानी पुलिस चौकी अंतर्गत धनेशपुर गांव में हुए लुत्तीया डैम हादसे में रविवार को एक और शव बरामद हुआ है। यह शव उस बुजुर्ग का है, जो हादसे के बाद से लापता था।
हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3 साल की एक मासूम बच्ची अब भी लापता है। पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
गौरतलब है कि बांध टूटने के बाद पानी के तेज बहाव में कई लोग बह गए थे। हादसे के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।