छत्तीसगढ़
कनहर नदी उफान पर, एनीकट का गेट बंद रहने से बढ़ा खतरा

बलरामपुर। रामानुजगंज स्थित कनहर नदी पर बने एनीकट के ऊपर से पानी बहने लगा है। एनीकट के 3 गेटों में से एक गेट लिफ्टिंग रॉड चोरी होने की वजह से अब तक नहीं खोला जा सका है। इस कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और शहर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
गेट नहीं खुलने से पानी का दबाव बढ़ रहा है, जिससे शहरवासी परेशान हैं। अनुमान जताया जा रहा है कि अगर स्थिति काबू में नहीं आई तो 13, 14 और 15 नंबर वार्ड के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जैसे ही जलस्तर कम होगा, गेट को खोला जाएगा। उल्लेखनीय है कि कनहर नदी छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बहती है और हर साल बरसात के दौरान इसका जलस्तर तेज़ी से बढ़ जाता है।