RO.NO. 13129/116
देश

अनंत चतुर्दशी पर मुंबई को बम धमाके की धमकी, 34 गाड़ियों में 400 किलो RDX होने का दावा

मुंबई।  अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मुंबई पुलिस को बम धमाके की सनसनीखेज धमकी मिली है। व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भेजे गए इस संदेश में दावा किया गया है कि शहर में 34 गाड़ियों में बम लगाए गए हैं और 400 किलो आरडीएक्स से पूरे मुंबई को दहलाने की साजिश है। संदेश में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन का नाम लिया गया है और चेतावनी दी गई है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं। धमकी में यह भी कहा गया कि इस विस्फोट से एक करोड़ लोगों की जान जा सकती है।

धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर भेजा गया, जिसके बाद पुलिस तुरंत अलर्ट पर आ गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस नंबर से यह मैसेज आया है, उसे ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि “जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस हमेशा सतर्क है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।”

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को ऐसी धमकी मिली हो। 22 अगस्त को गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को भी एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था। सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने परिसर की गहन जांच की थी, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। इससे पहले वरली स्थित फोर सीजन होटल को भी धमकी ईमेल मिला था, जिसमें 7 आईईडी ब्लास्ट की बात कही गई थी।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button