अन्य खबरेंदेशबड़ी खबर

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 लोग थे सवार, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे सवार!

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, दोपहर करीब 1:38 बजे टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई। प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे। हादसा अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के पास हुआ, जब विमान अचानक ऊंचाई की बजाय नीचे आने लगा और ज़ोरदार धमाके के साथ ज़मीन से टकरा गया।

हादसे के समय विमान में मौजूद थे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, स्थिति अभी अस्पष्ट

इस हादसे की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। ज़ी न्यूज़ सहित विश्वसनीय सूत्रों ने उनकी उपस्थिति की पुष्टि की है। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह सुरक्षित हैं या नहीं। यह खबर सामने आते ही पूरे प्रदेश में चिंता की लहर दौड़ गई है।

टेकऑफ के बाद अचानक नीचे आया विमान, जोरदार धमाका और फिर लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद जोरदार गर्जना हुई और फिर विमान नीचे की ओर गिरता दिखा। ज़मीन से टकराते ही उसमें धमाका हुआ और देखते ही देखते विमान आग की लपटों में घिर गया। एयरपोर्ट से उठता धुएं का गुबार शहर के कई हिस्सों से दिखाई दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने ली तत्काल जानकारी, मुख्यमंत्री से की बात, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी

हादसे की खबर मिलते ही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से फोन पर संपर्क किया और स्थिति की जानकारी ली। राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और आपदा राहत टीमें मौके पर मौजूद हैं। एयरपोर्ट पर फिलहाल हाई अलर्ट जारी है।

11 साल पुराना था यह विमान, एयर इंडिया के बेड़े में दिसंबर 2013 से था शामिल, 256 यात्रियों की थी क्षमता

हादसे का शिकार हुआ विमान 11 साल पुराना था। एयर इंडिया ने इसे दिसंबर 2013 में खरीदा था। विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल का था, जिसमें कुल 256 यात्री बैठ सकते हैं, 238 इकोनॉमी क्लास और 18 बिजनेस क्लास सीटों के साथ। हादसे के वक्त विमान लगभग 800 फीट की ऊंचाई पर था।

देखें यात्रियों की सूचि

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button