AIIMS जॉब अलर्ट: 63 पदों पर भर्ती शुरू, 14 नवंबर तक आवेदन का मौका, देखें सैलरी डिटेल्स

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने वर्ष 2025 के लिए फैकल्टी पदों पर बड़ी भर्ती की घोषणा की है। संस्थान में कुल 63 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती विवरण
यह नियुक्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर जैसे उच्च शैक्षणिक पदों पर की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को देश के प्रमुख मेडिकल संस्थान में कार्य करने का अवसर मिलेगा।
किन विभागों में होंगी नियुक्तियां
भर्ती निम्न विभागों में की जाएगी —
एनेस्थीसियोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, न्यूरोसर्जरी, न्यूक्लियर मेडिसिन, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में एमडी, एमएस या डीएम डिग्री होनी चाहिए। साथ ही मेडिकल क्षेत्र में शिक्षण या प्रोफेशनल अनुभव आवश्यक है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, SC/ST और दिव्यांग वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों को एम्स की स्टैंडिंग सेलेक्शन कमेटी द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन इंटरव्यू प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान
- असिस्टेंट प्रोफेसर: ₹1,01,500 – ₹1,67,400 प्रति माह
- एसोसिएट प्रोफेसर (कॉलेज ऑफ नर्सिंग): ₹67,700 – ₹2,08,700 प्रति माह
आवेदन शुल्क
- जनरल/OBC वर्ग: ₹3000
- EWS/SC/ST वर्ग: ₹2400
इंटरव्यू के बाद SC/ST अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विस्तृत अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें और निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।



