
भाटापारा:- भाटापारा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कृषि ऋण आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी व्यापारी वर्ग, स्व-सहायता समूह की महिलाएं और दूर-दराज से आए हितग्राहियों का स्वागत बैंक मैनेजर पवन कुमार ने गुलाब का फूल भेंट कर किया।
इस विशेष कार्यक्रम में कुल साढ़े सोलह करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया, जिसमें पोल्ट्री, कोल्ड स्टोरेज, दाल मिल, राइस मिल एवं वेयरहाउस शामिल हैं। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम में भाटापारा के साथ बलौदा बाजार, बिल्हा, तिल्दा और बेमेतरा क्षेत्र के हितग्राही भी शामिल हुए।
इस अवसर पर रायपुर से पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक राज किशोर केरकाट्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की योजना पीएमएसबीवाई (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) के अंतर्गत दिवंगत लाभार्थियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के चेक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, किसान और स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। भाटापारा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर पवन कुमार सहित बैंक के कर्मचारी आयोजन में मौजूद रहे।



