छत्तीसगढ़
धान खरीदी से पहले प्रशासन का शिकंजा, 350 बोरी अवैध धान बरामद

बलरामपुर : जिले में धान खरीदी शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध धान भंडारण का खुलासा किया है। उड़नदस्ता टीम ने रामचंद्रपुर विकासखंड के दोलंगी गांव में एक घर से 350 बोरी अवैध धान जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम आनंद राम नेताम के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। मंडी अधिनियम के तहत की गई इस कार्रवाई के बाद धान बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है, जिसके चलते बिचौलिए पहले से ही सक्रिय हो गए थे और बड़ी मात्रा में धान का अवैध भंडारण कर रहे थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो सके।



