स्पेशल सेल के मालखाने से करोड़ों की चोरी, हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी कॉलोनी स्थित कार्यालय के मालखाने से करोड़ों रुपये का सोना और नकदी चोरी हो गई। जांच के बाद इस चोरी के पीछे कोई और नहीं, बल्कि स्पेशल सेल में पूर्व में तैनात एक हेड कांस्टेबल निकला।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी हेड कांस्टेबल खुर्शीद पहले स्पेशल सेल के मालखाने की देखरेख करता था। उसका तबादला पूर्वी दिल्ली में हो चुका था, लेकिन वह अक्सर बिना किसी औपचारिक जिम्मेदारी के स्पेशल सेल के दफ्तर आता-जाता रहा। इस गतिविधि पर संदेह होने के बाद जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली।
खुर्शीद ने सुनियोजित तरीके से लोधी कॉलोनी स्थित दफ्तर में घुसकर मालखाने से करोड़ों रुपये मूल्य का सोना और लगभग 50 लाख रुपये नकद चुरा लिए। चोरी के बाद वह चुपचाप लौट गया। मामले की जांच के दौरान उसकी भूमिका उजागर हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया और चोरी किया गया सोना और नकदी बरामद कर ली गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी आपराधिक मामले से जब्त सामग्री और सबूतों को मालखाने में सुरक्षित रखा जाता है, ताकि अदालत में ट्रायल के समय उन्हें पेश किया जा सके। ऐसे में सुरक्षा घेरे में हुई इस सेंधमारी ने पुलिस विभाग की आंतरिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और यह जांच की जा रही है कि क्या इस साजिश में कोई अन्य कर्मी भी शामिल था। दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है।