RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़

अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेंट संयंत्र में श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

बलौदाबाजार|  रजत जयंती वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में श्रम विभाग द्वारा आयोजित श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आज अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेंट संयंत्र परिसर में किया गया।

श्रम पदाधिकारी बलौदाबाजार  सुरज कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुए इस शिविर में समाचार लिखे जाने तक 207 श्रमिकों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया, जहां उन्हें निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।

अल्ट्राटेक प्रबंधन की ओर से यह कार्यक्रम यूनिट हेड  पवन कुलकर्णी के नेतृत्व में,  प्रतीक भटनागर (एफएच-एचआर),  अंतर्यामी सामल (डीएच-ईआर) एवं  बलराम सिंह भाटी (डीएच-एडमिन) के कुशल संचालन में संपन्न हुआ।

शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट बलौदाबाजार, ईएसआईसी बलौदाबाजार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसदा की टीमों ने सेवाएं दीं। इसके साथ ही सीमेंट संयंत्र से डॉ. चंचला एवं टीम तथा नुवोको सीमेंट संयंत्र रिसदा से डॉ. कमलेश विश्वास और अंजोर दास ने भी भागीदारी की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ईआर एवं एडमिन विभाग के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।अल्ट्राटेक प्रबंधन ने सभी संस्थानों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button