छत्तीसगढ़बड़ी खबर

शराब घोटाले का चालान ACB ने किया रायपुर कोर्ट में पेश

रायपुर 01 जुलाई 2024:शराब घोटाला मामले में ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी EOW-ACB आज कोर्ट में चालान पेश present the invoice करेगी। एसीबी की टीम मुख्‍यालय से वाहनों में भरक चालान और दस्‍तावेज लेकर कोर्ट के लिए रवाना हो चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से प्राप्‍त सूचना के आधार पर एसीबी ने इसी साल 17 जनवरी को इस मामले में एफआईआर की दर्ज की थी।

जांच के दौरान एजेंसी ने मामले में फरार चल रहे कई आरोपियों जिनमें आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी भी शामिल हैं, उन्‍हें गिरफ्तार किया। भिलाई के बड़े शराब कारोबारी के साथ ही कुछ और लोगों को एसीबी ने पकड़ा है।

शराब घोटला की एआईएस में आईएएस निरंजनदास, अनिल टूटेजा, उनके पुत्र यश टूटेजा के साथ एके त्रिपाठी, विवेक ढांड और तत्‍कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम शामिल है। शराब घोटला में ही अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, विजय भाटिया के साथ ही एक दर्जन से ज्‍यादा आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button