एसीबी और ईओडब्ल्यू की रायपुर, दुर्ग- भिलाई, राजनांदगांव समेत कई जगहों पर छापेमारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाले को लेकर आज बुधवार की सुबह एसीबी-ईओडब्ल्यू ने छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर छापेमारी की है। रायपु, दुर्ग- भिलाई, धमतरी, राजनांदगांव समेत कई जिलों में छापे मारे हैं। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने इस घोटाले से जुड़े संबंधित ठेकेदारों और सप्लायरों के बारह से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी है।

सुबह-सुबह की गई इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ के व्यापारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रारंभिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों की टीम ने रायपुर में पांच ठिकानों पर दबिश दी है। राजनांदगांव में चार, दुर्ग भिलाई में दो जगह, धमतरी जिले कुरूद में एक कारोबारी के घर पर छापा पड़ा है। फिलहाल, एसीबी की टीम कागजों की जांच पड़ताल कर रही है। इन ठिकानों पर दस्तावेजों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की जा रही है।



