छत्तीसगढ राज्य सिरजन दिवस एंव पुरखा के सुरता के अवसर पर छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना छत्तीसगढ महतारी चौक पर महतारी की आरती एंव परसराम यदू जी के चित्र पर माल्यार्पण

Share this

भाटापारा छत्तीसगढ राज्य सिरजन दिवसइस छत्तीसगढ महतारी चौक को सजाया गया , शाम को दिये जलाकर राज गीत के साथ आरती किया गया । प्रत्येक वर्ष 01 नवम्बर को आयोजित होने वाला छत्तीसगढ सिरजन रैली इस वर्ष 06 नवम्बर 2022 दिन रविवार को आयोजित है । जिस दिन गायत्री मंदिर मे 11 बजे से भोजन प्रसादी के बाद 01 बजे बस स्टैंड भाटापारा से सिरजन रैली सदर बाजार, राम सप्ताह, जय स्तंभ, कांग्रेस भवन होते महतारी चौक पहुच कर लोकोत्सव मैदान मे छत्तीसगढ महतारी की आरती पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।
छत्तीसगढ सिरजन रैली मे छत्तीसगढ के संस्कृति एंव लोक कला व नृत्य का प्रदर्शन किया जावेगा , जिसमे बस्तर सरगुजा के आदिवासी नृत्य के साथ पंथी ,रावत नाच ,सुआ , करमा व गेढी नृत्य के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन भाटापारा शहर मे करेंगे ।
छत्तीसगढिया क्रांति सेना के जिला संयोजक सुरेन्द्र यदु , जिला अध्यक्ष भुपेंद्र सेन, ब्लाक अध्यक्ष देव प्रसाद वर्मा , सिमगा ब्लाक अध्यक्ष सनत यदू आकाश ,प्रीतम वर्मा , सुरेश साहू दीपक मानिकपुरी , गोपाल वर्मा कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी मे लगे है ने आम लोगो से अधिक से अधिक संख्या मे कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील किया है ।
पिछले वर्ष की छत्तीसगढ सिरजन रैली का भाटापारा के नागरिको ने दिल खोलकर स्वागत किया था । इस वर्ष के आयोजिन मे आसपास के अन्य जिला से भी लोग शामिल होने की संभावना है ।