RO.NO. 01
व्यापार

Aadhaar Update: अब 50 नहीं, देना होगा बदला हुआ चार्ज — जानें नया रेट

Ro no 03

नई दिल्ली | देशभर के आधार कार्ड धारकों के लिए अहम जानकारी सामने आई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 2025 के लिए आधार से संबंधित कई बड़े बदलावों की घोषणा की है, जिनका सीधा असर हर नागरिक पर पड़ेगा। इन बदलावों में फीस संरचना से लेकर डिजिटल अपडेट सिस्टम तक कई महत्वपूर्ण सुधार शामिल हैं।

अब आधार अपडेट होगा महंगा
UIDAI ने 1 अक्टूबर 2025 से आधार अपडेट के लिए फीस बढ़ा दी है। अब नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स में बदलाव कराने के लिए ₹75 देने होंगे, जबकि पहले यह शुल्क ₹50 था। बायोमेट्रिक अपडेट — यानी फोटो, फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन बदलवाने के लिए अब ₹125 देने होंगे (पहले ₹100)। ये नई दरें 31 दिसंबर 2028 तक लागू रहेंगी। UIDAI के अनुसार, सेवा गुणवत्ता में सुधार और तकनीकी लागत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।

बच्चों के लिए राहत की खबर
UIDAI ने 7 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह मुफ्त कर दिया है। पहले इस पर भी शुल्क लिया जाता था। प्राधिकरण ने कहा कि इस उम्र में बच्चों के बायोमेट्रिक लगातार बदलते हैं, इसलिए मुफ्त अपडेट से उनकी पहचान प्रक्रिया आसान होगी। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस प्रक्रिया में सहयोग करें ताकि किसी भी बच्चे का आधार निष्क्रिय न हो।

नई डॉक्यूमेंट लिस्ट और सख्त नियम लागू
UIDAI ने जुलाई 2025 में दस्तावेजों की नई सूची जारी की थी, जो अब लागू हो चुकी है। इसके तहत भारतीय नागरिकों, एनआरआई, ओसीआई कार्डधारकों और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUF) के लिए समान नियम रहेंगे। UIDAI ने स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही आधार नंबर रखने की अनुमति होगी — डुप्लिकेट आधार पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फ्री अपडेट की सुविधा खत्म
14 जून 2025 तक UIDAI ने ऑनलाइन मुफ्त अपडेट की सुविधा दी थी, जो अब समाप्त हो चुकी है। अब किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा। हालांकि, UIDAI भविष्य में सीमित अवधि के लिए फिर से मुफ्त अपडेट सुविधा देने पर विचार कर सकता है।

1 नवंबर से शुरू होगा डिजिटल अपडेट सिस्टम
UIDAI ने घोषणा की है कि 1 नवंबर 2025 से पूरी तरह डिजिटल आधार अपडेट सिस्टम लागू होगा। इस सिस्टम के तहत नागरिक अब घर बैठे myAadhaar वेबसाइट या मोबाइल ऐप से नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। इसमें डॉक्यूमेंट अपलोड या मैनुअल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सरकारी डेटाबेस से ऑटो-वेरिफिकेशन किया जाएगा।

ग्रामीण और छोटे शहरों के लोगों को बड़ा लाभ
UIDAI की यह नई व्यवस्था ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले नागरिकों के लिए खास राहत लेकर आई है। अब उन्हें अपडेट के लिए आधार सेवा केंद्रों में लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो जैसे बायोमेट्रिक अपडेट के लिए फिलहाल केंद्रों पर ही जाना होगा।

इन सुधारों के साथ UIDAI ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब आधार प्रणाली को और अधिक डिजिटल, सुरक्षित और यूज़र-फ्रेंडली बनाया जा रहा है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button