अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य
तालाब किनारे लावारिस मिली डेढ़ साल की बच्ची, साथ में मिली चौंकाने वाली चिट्ठी – मैं मरने जा रहा हूं

रायपुर। बीरगांव के व्यास तालाब के पास गुरुवार सुबह एक मार्मिक मामला सामने आया। वहां एक छोटा हाथी वाहन में डेढ़ साल की एक मासूम बच्ची लावारिस हालत में मिली। बच्ची के पास एक चिट्ठी भी रखी थी, जिसमें लिखा था –
मेरे पास अब कोई जगह नहीं है। बच्ची को छोड़ रहा हूं। मैं मरने जा रहा हूं, कृपया कोई इसे अपना ले।
स्थानीय लोगों ने जब रोने की आवाज सुनी, तो पास जाकर देखा। गाड़ी के अंदर बच्ची अकेली बैठी थी। सूचना मिलते ही बीरगांव नगर निगम के MIC सदस्य इकराम अहमद मौके पर पहुंचे और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपनी सुरक्षा में लिया। पुलिस ने चिट्ठी जब्त कर ली है और अब बच्ची के परिजनों की तलाश की जा रही है।