छत्तीसगढ़
एक ऐसा मतदान केंद्र जहां बाघ, भालू, चीतल कर रहे वोटर्स का स्वागत, सेल्फी पॉइंट भी वनवासियों के पारंपरिक आवास के थीम पर, देखें तस्वीरें…

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 8 बजे से शुरू हो गया है. निर्वाचन आयोग ने जगह-जगह आदर्श मतदान केंद्र और संगवारी मतदान केंद्र भी बनाया है. जिसे अलग-अलग थीम में सजाया गया है. वहीं गरियाबंद जिले के नगरी विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 151 को अभ्यारण प्रशासन ने मोडल बूथ बनाया है. जो आकर्षण का भी केंद्र रहने वाला है.

मतदान केंद्र उदंती सीता नदी अभ्यारण के भीतर नगरी विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 151 को अभ्यारण प्रशासन ने मोडल बूथ बनाया है. इसे वन वासी और वन्य प्राणियों के थीम पर सजाया गया है. यहां आने वाले मतदाता को बाघ भालू हिरन समेत अन्य वन्य प्राणियों के भेष भूषा में सजे लोग स्वागत करेंगे,तीर कमान लेकर मौजूद जनजाति के वेश भूषा में भी गेट पर स्वागत करते वन कर्मी मौजूद हैं.सेल्फी प्वाइंट की भी व्यवस्था की गई है.वन भ्रमण कराने वाले टेक्सी और हरे बांस से बने झोपड़ी भी मौजूद हैं.

वेटिंग मतदाता के लिए मनोरंजन का भी साधनअभ्यारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि मतदान के दरम्यान वेटिंग पर लगे लोग तीरंदाजी में भी हाथ आजमा सकते हैं. सफारी जिप्सी, इकोहट, कयाकिंग का भी बंदो बस्त किया गया है.
