चलती ट्रक में लगी भीषण आग, खारुन नदी पुल पर जलकर खाक हुई कोयला लदी गाड़ी

दुर्ग/कुम्हारी। जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र से गुरुवार देर शाम एक बड़ी घटना सामने आई, जहां खारुन नदी के पुल पर चलती कोयला लदी ट्रक में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि ड्राइवर समय रहते वाहन से कूद गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक कोयले की खेप लेकर कुम्हारी से रायपुर की ओर जा रहा था। जब वाहन खारुन नदी के ब्रिज के बीचोंबीच पहुंचा, तभी ट्रक से धुआं निकलना शुरू हुआ। ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक रोक दिया और नीचे उतरकर जांच करने लगा। तभी उसने देखा कि कोयले के अंदर आग सुलग रही है।
कुछ ही पलों में आग ने तेज़ी से पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से भी दिखाई दे रही थीं। पुल पर अफरातफरी मच गई, जिसके चलते थोड़ी देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही कुम्हारी थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ट्रक में शॉर्ट सर्किट या कोयले में उत्पन्न रासायनिक गर्मी से आग लगने की आशंका जताई जा रही



