गणेश विसर्जन के दौरान डीजे पर नाचते-नाचते 15 वर्षीय बालक की मौत, लापरवाही के आरोपों से गुस्साए लोग

बलरामपुर। गणेश विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर नाच रहे 15 वर्षीय बालक की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक की पहचान प्रवीण गुप्ता के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक प्रवीण गिर पड़ा। परिजन और स्थानीय लोग तुरंत उसे लेकर सीएचसी राजपुर पहुंचे, जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में समय पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे और डॉक्टर करीब 20 मिनट देर से पहुंचे, जिससे बच्चे की जान नहीं बच पाई। इसी को लेकर लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने सीएचसी राजपुर का घेराव कर “डॉक्टर हटाओ” की मांग उठाई।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।
–– घटना से गणेश विसर्जन की खुशियां मातम में बदल गईं।