कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने स्ट्रांग रूम आदि का किया निरीक्षण

Share this

सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी सहित  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विगत दिनों स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया और वहां जिला निर्वाचन अधिकारी को आबंटित ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रिटर्निंग अधिकारियों को बांटा गया, जिसका रिकार्ड कंप्यूटर में किया गया।  इसके साथ ही साथ कलेक्ट्रेट के समीप  मंडी परिसर के बड़े हाल में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को मतदान के लिए सेक्टरवार बांटने और वापस जमा करने के व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना स्थल का भी भौतिक निरीक्षण कराया और संबंधित जानकारी दी।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा व डॉ स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, तहसीलदार आयुष तिवारी, मंडी के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आदि उपस्थित थे।