बड़ी खबरदेश

Jammu Kashmir: घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया, शव लेकर उल्टे पांव भागे दहशतगर्द

बारामूला। सीमा की निगरानी कर रही भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। घटना बारामूला जिले के उरी सेक्टर में LOC (Line of Control) पर घटी।यहां जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सेना ने सुबह-सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।नियंत्रण रेखा के पार से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी। खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशिष्ट इनपुट के आधार पर सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया था। घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत किया गया था।“खराब मौसम का फायदा उठाकर आतंकियों ने की थी घुसपैठरक्षा प्रवक्ता ने कहा, “लगातार बारिश और खराब विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों के एक समूह ने एलओसी के पार घुसपैठ करने की कोशिश की।

रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे सैनिकों ने आतंकियों को रोका और भागी गोलीबारी की। अंधेरा घिरने तक भारी गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। शेष आतंकवादी मृत आतंकवादियों के शवों को साथ उल्टे पांव पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में लौट गए।“चीनी ग्रेनेड और एके राइफल बरामदरविवार रात को सैन्य बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। घटना स्थल की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान दो एके राइफलों, छह पिस्तौल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए। चीनी ग्रेनेड, कंबल और दो खून से सने बैग मिले। बैग में पाकिस्तानी और भारतीय नोट, पाकिस्तानी दवाएं और खाने का सामान था।सेना ने कहा कि खून से सने दो बैग की बरामदगी से पुष्टि होती है कि कम से कम दो आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने वजन कम करने के लिए बैग छोड़ दिया और पाकिस्तान की ओर भाग गए।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button